बीजापुरः भोईपारा के ग्रामीणों ने गुरुवार को मद्देड़ पुलिस थाने का घेराव और चक्काजाम किया. ग्रामीणों का आरोप है कि मद्देड़ थाने के प्रभारी ने ताड़ी बेचने वाली एक महिला के साथ मारपीट किया है, जिससे भोईपारा के आक्रोशित महिला और पुरुषों ने थाना का घेराव किया. साथ ही चक्काजाम कर प्रशासन से आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
बीजापुरः ग्रामीणों ने घेरा थाना, टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग - Villagers besiege police station in Bijapur
बीजापुर में ग्रामीणों ने मद्देड़ पुलिस थाने घेराव किया और थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
घटना की जानकारी मिलते ही भोपालपटनम के एसडीओपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मिले. उन्होंने ग्रामीणों को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मामले को लेकर गांव के सरपंच और उप-सरपंच समेत ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के खिलाफ आवेदन भी सौंपा है. फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज मद्देड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.