बीजापुर:जिले में ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सली को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत उसूर थाना की एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 229 और 196 की संयुक्त पार्टी गलगम नब्बी इलाके में सर्चिंग कर रही थी. इसी दौरान नब्बीव के जंगल से मिलिशिया सदस्य सोढ़ी हिंगा उम्र 30 वर्ष को पुलिस ने पकड़ा. Naxalites arrested in Bijapur
बीजापुर में ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार - उसूर थाना की एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
Naxalites arrested in Bijapur: बीजापुर पुलिस ने 6 अगस्त को ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नक्सली को जेल भेज दिया गया है.
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों को किया गिरफ्तार, 4 में से 2 तेलंगाना में थे छिपे
पुलिसन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पटेलपारा नब्बी का निवासी है. 6 अगस्त 2022 की रात गलगम के ग्रामीण की हत्या में शामिल था. पकड़े गए नक्सली के खिलाफ उसूर थाना में कार्रवाई के बाद बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया.जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.