छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: विधायक पहुंचे ग्रामीणों के बीच, कलेक्टर से मिलकर नगद भुगतान का दिलाया आश्वासन - vikram shah mandavi mla of bijapur

बीजापुर के तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले ग्रामीणों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया.

villager given memorandum to collector
विधायक विक्रम शाह मंडावी

By

Published : Jun 30, 2020, 10:00 AM IST

बीजापुर: गंगालूर इलाके से करीब 30 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे तेंदूपत्ता संग्राहकों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने कलेक्टर को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. तीन हजार से अधिक आक्रोशित ग्रामीणों को रोकने में जिला प्रशासन नाकामयाब होता दिखा. जिसके बाद विधायक विक्रम शाह मंडावी भैरमगढ़ से बीजापुर के लिए रवाना हुए और ग्रामीणों की भीड़ के बीच पहुंचकर सभी से मुलाकात की.

ग्रामीणों को समझाते विधायक

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की कलेक्टर से मुलाकात भी करवाई.

पढ़ें- जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत, युवती को ग्रामीणों ने गोबर के गड्ढे में गाड़ा


ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलकर बाहर पहुंचा और आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. विधायक ने बसों के जरिए ग्रामीणों को उनके घर तक पहुंचाया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारी मांगें 2 दिन में पूरी नहीं होती हैं, तो हम फिर से आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details