छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Republic day 2023 : बीजापुर में गणतंत्र दिवस की धूम, विक्रम शाह मंडावी ने ली परेड की सलामी - गणतंत्र दिवस

बीजापुर में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया. दो साल बाद हो रहे आयोजन में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने शिरकत की.

Republic day 2023
बीजापुर में गणतंत्र दिवस की धूम

By

Published : Jan 26, 2023, 8:24 PM IST

विक्रम शाह मंडावी ने ली परेड की सलामी

बीजापुर : गणतंत्र दिवस के 74वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.बीजापुर जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में बीजापुर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने ध्वजारोहण किया. कोरोनाकाल की वजह से गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिछले दो साल कार्यक्रम नहीं हुए थे. लेकिन इस बार हर्षोल्लास के साथ देश भक्ति नृत्य, गीत, डांस समेत कई कार्यक्रम किए गए .

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होता है आयोजन :गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इसके अलावा सभी विभागों की झांकियां भी निकाली गई.इस गरिमामय समारोह को देखने के लिए जिले के चारों ब्लाकों के नगरवासी और ग्रामीण बीजापुर मिनी स्टेडियम के मैदान मेंं पहुंचे . जहां सुबह 9 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम शाह मंडावी ने ध्वजारोहण किया. जिसके बाद परेड, सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी के प्रदर्शन हुए .

चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद :जिला नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. गांव गांव में भी गणतंत्र दिवस के 74वीं वर्षगांठ को लेकर धूमधाम से मनाया गया. हर वर्ष नक्सली इसका विरोध करते हुए कई इलाकों में काले झंडे फहरा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे. लेकिन पिछले दो तीन वर्षों से गांव गांव मे भी शान से तिरंगा फहराया जा रहा है. जहां बच्चों से लेकर बूढ़े तक सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस समारोह में थर्ड जेंडर की परेड

क्या है 26 जनवरी की अहमियत :1947 में मिली आजादी के बाद 15 अगस्त को आधिकारिक रूप से स्वतंत्रता दिवस घोषित कर दिया गया. वहीं 26 जनवरी, 1930 को पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव लागू होने के कारण इस तिथि को महत्व देने के लिए ही संविधान लागू इस दिन हुआ.संविधान लागू करने वाले दिन यानी 26 जनवरी को चुना गया . 26 नवंबर, 1949 में भारत का संविधान बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका था. लेकिन 26 जनवरी की महत्ता को देखते हुए इसी दिन साल 1950 में संविधान लागू किया गया.देश को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details