बीजापुर :छत्तीसगढ़ की पड़ोसी सीमा तेलंगाना में नक्सलियों के साथ पकड़ाए कांग्रेस नेता के बाद बीजापुर जिले में कांग्रेस पार्टी घिरी हुई (Naxalite connection of Congress leaders) है. राजधानी रायपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सीधे कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी को कठघरे में खड़ा कर नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप लगाया (Vikram Mandavi replies mahesh Gagda ) है. जिसके बाद मंडावी ने कहा कि '' कोई भी व्यक्ति स्वयं वह कांग्रेस के कितने भी बड़े पद पर हो यदि वह गलत गतिविधियों में शामिल है उसकी वो निंदा करते हैं.''
पुलिस के पास जाए गागड़ा : मंडावी ने चुनौती देते हुए कहा कि '' गागड़ा के पास सबूत है तो वह पुलिस थाने जाए''. वहीं इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि "आगामी दिनों में चुनाव है. बेबुनियाद नक्सली मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री से शिकायत किया गया है. ऐसा लगता है बीजेपी ईडी, एनआईए और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर सकती है.''