छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विक्रम मंडावी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, योगदानों को किया याद - former Prime Minister Rajiv Gandhi

बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने की शपथ ली.

Tribute to former Prime Minister Rajiv Gandhi
राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

By

Published : May 22, 2020, 12:10 PM IST

Updated : May 22, 2020, 2:23 PM IST

बीजापुरः बस्तर क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया, साथ ही समाज में शांति-सद्भावना कायम करने के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ भी ली.

राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर जिले के भोपालपट्टनम और भैरमगढ़ में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. भैरमगढ़ में आईटी सेल के जिलाध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च की राजीव गांधी किसान न्याय योजना

इस मौके पर विधायक मंडावी ने राजीव गांधी द्वारा देश के विकास के लिए किए गए सभी कामों को याद किया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. उन्होंने देश की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाली पंचायती राज व्यवस्था को कायम किया. इसके अलावा उन्होंने अपने कार्यकाल में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाईं. कंप्यूटर के क्षेत्र में भी उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाया.

पढ़ेंः-4 साल में हम छत्तीसगढ़ के माथे से गरीब राज्य होने का कलंक मिटाएंगे: CM बघेल

किसान न्याय योजना से जिले के 10 किसानों को मिलेगा फायदा

जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी देश के किसानों के विकास और हितों के लिए सोचा करते थे. इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए 'किसान न्याय योजना' का शुभारंभ किया है. इस योजना से लगभग 5 हजार 700 करोड़ रुपए की अंतर राशि किसानों को मिलेगी. किसान न्याय योजना से बीजापुर जिले के लगभग 10 हजार किसानों को फायदा मिलेगा.

Last Updated : May 22, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details