बीजापुरः जादू टोना के शक (Uncle murdered on suspicion of witchcraft) में खुद के ही चाचा की हत्या करने वाला आरोपी लक्ष्मण कुड़मूल को कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टो के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. 9 दिसम्बर को मृतक के पुत्र ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मेरे पिता रामलु कुड़मूल निवासी संतोषपुर की लक्ष्मण कुड़मूल ने रात में सोते समय डंडा से हमला बोलकर हत्या कर दी.
जादू टोना के शक में चाचा की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार - बीजापुर में जादू टोना का चक्कर
बीजापुर में जादू टोना के शक में चाचा की हत्या (Uncle murdered on suspicion of witchcraft) करने वाला आरोपी लक्ष्मण कुड़मूल को कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टो के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. 9 दिसम्बर को मृतक के पुत्र ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चाचा का हत्यारा
दूसरे मोहल्ले से आरोपी गिरफ्तार
SP कमलोचन कश्यप व एडिशनल SP पंकज शुक्ला के दिशा निर्देशन में टीम बनाकर फरार आरोपी की तलाशी की गई. गवाहों के बयान, घटनास्थल के निरीक्षण कर गांव के दूसरे मोहल्ले से आरोपी का गिरफ्तार किया गया.
आरोपी ने पुलिस को भी अचरज में डालने वाला खुलासा किया. बताया कि 2020-21 में दो बच्चों की मृत्यु उसके चाचा रामलु कुड़मूल के हाथों जादू-टोना से हुई थी. इस वजह से उसने अपने ही चाचा को मौत की घाट उतार दिया.