बीजापुर:जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे अंदुरूनी ग्राम पंचायत कडेनार में आंगनबाड़ी निर्माण के काम पूरे हो चुके हैं. यहां मडियंम पारा कडेनार और इसके आश्रित ग्राम चेरकंटी के स्कूल पारा में स्वीकृत किए गए 2 आंगनबाड़ी निर्माण का काम पूरा हो चुका है. आने वाले दिनों में यहां बच्चे अपने जीवन का पहला अक्षर ज्ञान सीखेंगे और गर्भवती माताओं की ममता को पक्की छत की सुविधा मिलेगी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चंद्राकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना के तहत कडेनार में 6.45 लाख की लागत से 2 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के एकीकृत बाल विकास परियोजना के मद से ग्राम पंचायत कडेनार में आंगनबाड़ी केंद्र मडियंम पारा कडेनार और इसके आश्रित ग्राम चेरकंटी के स्कूल पारा में स्वीकृत किए गए हैं, जो अब पूरे हो चुके हैं.