बीजापुर: बस्तर रेंज में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बस्तर IG, DIG, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के सामने 5 लाख के इनामी सहित दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों के समर्पण के बाद दोनों को दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.
जिले में लगातार पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से अब पुलिस को सफलता भी मिलने लगी है. स्थानीय नक्सलियों का धीरे-धीरे बाहर के नक्सलियों से मोहभंग होने लगा है. इसी का परिणाम है कि जगरगुंडा और बासागुड़ा एरिया कमेटी के सदस्य 5 लाख के इनामी नक्सली मडकम देवा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.
इन अपराधों में शामिल था इनामी नक्सली
जानकारी के मुताबिक मडकम देवा 1995 से नक्सली संगठन में शामिल होकर काम कर रहा था. मडकम देवा पर विस्फोट आगजनी, पत्रकार साईं रेड्डी की हत्या, अपहरण और पुलिस पार्टी पर हमला जैसे कई गंभीर आरोप थाने में दर्ज हैं. जिले में मरकम देवा के खिलाफ अलग-अलग थानों के 32 स्थाई वारंट लंबित हैं. वहीं कुछ दिनों पहले जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला सुमित्रा चेपा भी नक्सली थी, उसने भी पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर लिया है.