बीजापुर:नक्सल विरोधी अभियान के तहत DRG दंतेवाड़ा, बीजापुर, CRPF और जिला पुलिस बल थाना जांगला क्षेत्र में सर्चिंग पर ग्राम हल्लूर, तामोड़ी, मदपाल की ओर रवाना हुए थे. अभियान से वापसी के दौरान थाना मिरतूर के ग्राम फुलादी के जंगल में सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से रास्ते में IED लगाते हुए दो नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा गया. नक्सलियों का नाम राजू उरसा और मोटू मड़कम बताया जा रहा है.
नक्सलियों के पास से एक नग टिफिन बम, डेटोनेटर वायर, मय पिट्ठू बरामद किया गया है. दोनों के खिलाफ थाना मिरतुर में अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है.
बस्तर रेंज में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान से नक्सली बैकफुट पर है. बुधवार को ही बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में DRG, STF और CRPF कैंप का संयुक्त बल बुधवार की सुबह नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुए थे. थाना गंगालूर क्षेत्र के मरीवाड़ा-गोंगला के जंगल में पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख नक्सली भागने लगे. सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों का पीछा किया. लेकिन नक्सली जंगल-झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए.