छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: IED लगाते दो नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद - planting of IED

बीजापुर के ग्राम फुलादी के जंगल में सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से रास्ते में IED लगाने के दौरान दो नक्सली गिरफ्तार हुए हैं.

Two Naxalites arrested
दो नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2020, 12:21 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 8:53 AM IST

बीजापुर:नक्सल विरोधी अभियान के तहत DRG दंतेवाड़ा, बीजापुर, CRPF और जिला पुलिस बल थाना जांगला क्षेत्र में सर्चिंग पर ग्राम हल्लूर, तामोड़ी, मदपाल की ओर रवाना हुए थे. अभियान से वापसी के दौरान थाना मिरतूर के ग्राम फुलादी के जंगल में सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से रास्ते में IED लगाते हुए दो नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा गया. नक्सलियों का नाम राजू उरसा और मोटू मड़कम बताया जा रहा है.

टिफिन बम बरामद

नक्सलियों के पास से एक नग टिफिन बम, डेटोनेटर वायर, मय पिट्ठू बरामद किया गया है. दोनों के खिलाफ थाना मिरतुर में अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है.

बस्तर रेंज में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान से नक्सली बैकफुट पर है. बुधवार को ही बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में DRG, STF और CRPF कैंप का संयुक्त बल बुधवार की सुबह नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुए थे. थाना गंगालूर क्षेत्र के मरीवाड़ा-गोंगला के जंगल में पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख नक्सली भागने लगे. सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों का पीछा किया. लेकिन नक्सली जंगल-झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए.

पढ़ें-बीजापुर: अपहरण और हत्या केस में फरार नक्सली अर्जुन पदामी गिरफ्तार

इस दौरान नक्सलियों के कैंप से टैन्ट, पिट्ठु, नक्सली वर्दी, आईईडी स्वीच, टार्च, पॉलिथिन, रस्सी, छर्रा, दवाईयां, बैटरी, पटाखा, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है.

IED को किया गया निष्क्रिय

नक्सली कैंप से बरामद IED को निष्क्रिय करते वक्त 1 जवान को मामूली चोटें आई है. जवान की स्थिति अभी सामान्य है. क्षेत्र के आसपास इलाकों में सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग में लगे हुए हैं.

Last Updated : Sep 24, 2020, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details