बीजापुर:कोरोना वायरस को लेकर बीजापुर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. दरअसल बीजापुर की दो महिला चिकित्सक को विदेश यात्रा से लौटने के बाद हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में 14 दिनों तक रखा जाएगा.
CMO डॉ. बी.एल. पुजारी ने बताया कि अभी तक कोरोना को लेकर डॉक्टर में कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं. डॉ. पुजारी ने आगे बताया कि प्रदेश और बस्तर में कोरोना को लेकर हलचल है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट रहने को कहा है.