बीजापुर :जिले में पिछले 72 घण्टों से लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर नदी नाले उफान पर (Flood like situation in Bijapur) हैं. कई जगह पर बाढ़ जैसे हालात हो गए (Heavy Rain in bijapur) हैं. तुमनार पुल में बाढ़ आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. मरी और चेरपाल नदी भी बाढ़ की चपेट में होने से आवागमन बंद है. नैमेड से कुटरू मार्ग 8 घण्टे बंद रहने के बाद दोपहर में बहाल हो गया है. जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 63 बीजापुर से जगदलपुर जाता है. यह राजमार्ग पिछले 9 घण्टों से बंद (Flood due to rain in many villages in Bijapur) है.
कैसे हैं हालात :तुमनार पुल के ऊपर से करीब 2 फीट पानी बह रहा है. जिससे एनएच में आवाजाही बंद हो गई है. भैरमगढ़ तहसीलदार जुगल किशोर पटेल ने बताया कि '' एनएच बंद होने से लोग कोडोली से फरसपाल होते हुए आना जाना कर रहे हैं. यात्री बसें भी इसी मार्ग से आवागमन कर रही हैं. बारिश थमने के बाद देर शाम तक मार्ग बहाल हो सकता है. मिरतुर से पहले मरी नाला में भी पानी भरे होने से इस मार्ग पर भी आवाजाही बंद (Heavy rain in many areas of Bastar) है.'' बीजापुर तहसीलदार डीआर ध्रुव ने बताया कि ''धनोरा से कुटरू मार्ग दोपहर में खुल गया है. पोंजेर नाला से पानी जरूर उतर गया है, लेकिन इस नाला से दो पहिये वाहन ही गुजर रहे हैं. चेरपाल नदी 24 घण्टे से उफान पर होने से यह भी बंद है.''