छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस स्मृति दिवस: विधायक विक्रम शाह मंडावी और कलेक्टर ने दी शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि

21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भी पुलिस जवानों और अर्धसैनिक बल की शहादत को याद करते हुए पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया.

tributes to martyrs
शहीदों को श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 22, 2020, 10:06 AM IST

बीजापुर: शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर न्यू पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप सहित जनप्रतिनिधि, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल रहे. इन सभी ने शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मान स्वरूप शॉल और श्रीफल भेंटकर उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही नई पीढ़ी ने शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने की शपथ ली.

शहीदों को श्रद्धांजलि

इसलिए मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस

21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की पहली कतार में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इस लड़ाई में 10 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने अपना बलिदान दिया था. जिसे आज पुलिस स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है.

पढ़ें: महासमुंद : पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन, शहीद जवानों के परिवारवाले हुए शामिल

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल अनसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहीद परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू छलक पड़े. कोई अपने बेटे, कोई पिता तो कोई पति की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए रो पड़ा. कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने शहीद हुए 25 पुलिसकर्मियों के परिवारवालों से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details