बीजापुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने शुक्रवार को 'शहीदों को सलाम दिवस' मनाया. बीते दिनों गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को शहर के जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि दी गई.
विधायक विक्रम शाह मंडावी और जिला अध्यक्ष लालू राठौण के नेतृत्व में भारत-चीन सीमा विवाद में गलवान घाटी पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया.
वीर सपूतो के शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, चीन-सीमा विवाद में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर वीर सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें श्रदांजलि दी. उन्होंने आगे कहा कि, भारत-चीन सीमा विवाद में सरहद पर कुर्बानी देने वाले हमारे जाबांज वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इनके खून का एक-एक कतरा देश को मजबूत बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा.