छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आदिवासी समाज प्रमुखों ने दी रीति-रिवाज, बोली, देवी-देवताओं की पूजा-अर्जना की जानकारी - आदिवासियों के रीति रिवाज

बीजापुर कलेक्ट्रेट में आदिवासी समाज के प्रमुखों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रमुखों ने अपनी भाषा, बोली, रीतिरिवाज, पूजा और धार्मिक मान्यताओं की जानकारी अधिकारियों को दी.

Tribal society chiefs met in Bijapur collectorate
बीजापुर कलेक्ट्रेट में आदिवासी समाज प्रमुखों की बैठक हुई

By

Published : Jan 22, 2021, 2:15 PM IST

बीजापुर:बस्तर अंचल के आदिवासियों की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण के लिए बीजापुर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई. जिसमें आदिवासी समाज के प्रमुख शामिल हुए. बैठक में गोंड, हल्बा, दोरला, मुरिया, उरांव, परधान समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे.

मीटिंग में समाज प्रमुखों ने सामाजिक रीति-रिवाज, रिश्ते-नाते, देवी-देवताओं की पूजा पद्धति, धार्मिक मान्यताएं, पहनावा एवं सौंदर्य साधन, जन्म से जुड़ी प्रथायें, घर-परिवार की व्यवस्था, वैवाहिक व्यवस्था एवं नियम, मृत्यु से सम्बन्धित रीति-क्रियाकर्म पद्धति सहित स्थानीय बोली-भाषा, मूल निवास, त्यौहार एवं पर्व, नृत्य एवं गीत आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

पढे़ं: राम वन गमन पथ: सर्व आदिवासी समाज ने FIR के विरोध में दी गिरफ्तारी

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए बैठक

इसके साथ ही क्षेत्र का इतिहास, राजनीतिक व्यवस्था, ग्राम व्यवस्था, क्षेत्रीय बोली-भाषा का विकास क्रम, शिल्पकलाओं, मेले-मड़ई की विस्तृत जानकारी भी दी गई. इस बैठक में क्षेत्र के प्रमुख नृत्य, प्रकार एवं महत्व, स्थानीय गीत परम्परा, मेला-मड़ई एवं जात्रा से सम्बन्धित जनश्रुति, मान्यताएं, सामाजिक महत्व, गतिविधियां और पुरातात्विक संपदा सम्बन्धी इतिहास, संरक्षण की स्थिति, महत्व और पर्यटन स्थलों से सम्बन्धित महत्व, प्राकृतिक सौंदर्य सम्बन्धी विवरण के बारे में भी बताया.

बैठक में मौजदू रहे कई अधिकारी

बैठक में इन सभी मामलों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. बैठक में डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर श्रीकांत दुबे, बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण में अभिलेखीकरण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अखिलेश मिश्रा सहित बीजापुर जिले के भोपालपटनम, भैरमगढ़, उसूर समेत ब्लाकों के सीईओ जनपद पंचायत और मंडल संयोजक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details