छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक - यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बीजापुर के बाजारों में नुक्कड़-नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

Traffic awareness campaign
यातायात जागरूकता अभियान

By

Published : Jan 25, 2021, 1:29 PM IST

बीजापुर:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस अभियान चलाकार लोगों को जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में यातायात प्रभारी और निरीक्षक सतीश ध्रुवे ने कार्यक्रम स्थल पर लाउड स्पीकर लगाकर लोगों को यातयात नियमों की जानकारी दी. इस अभियान का मुख्य उद्देशय यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है.

अभियान के तहत बीजापुर साप्ताहिक बाजार में छात्र-छात्राओं नुक्कड़-नाटक, बैनर-पोस्टर और पाम्पलेट के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.

नियमों का पालन करने की अपील

  • वाहन चलाते समय फोन का उपयोग न करें
  • दो पहिया वाहनों में तीन सवारी नहीं बैठाए.
  • चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं
  • बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं
  • नशे में वाहन न चलाएं
  • ओवर स्पीड में वाहन न चलाएं
  • निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना
  • ओवरटेक न करें
  • आधारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करना

पढ़ें: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021: रायपुर में यातायात प्रशिक्षण और नेत्र शिविर का आयोजन

दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान

केंद्र सरकार से एक माह के ट्रैफिक अभियान का निर्देश जारी होने के बाद से पुलिस ने उसी के अनुसार कार्यक्रम बनाया है. इस अभियान के दौरान हर दिन ट्रैफिक पुलिस कुछ नया प्रयोग कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी. भोपालपटनम, आवापल्ली, भैरमगढ़ समेत मद्देस, बासागुड़ा, उसूर, नेमेड, कुटरु, मिंगाचाल और जांगला में यातायात सुरक्षा के तहत एक कार्यक्रम कर वाहन चालकों को समझाइश दी जाएगी. ताकी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details