बीजापुर: यातायात प्रभारी ने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी. इसमें जिला मुख्यालय के बालक हायर सेकंडरी और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को यातायात सिग्नल, नियमों, संकेतों आदि की जानकारी दी गई. वहीं आस-पास के लोगों को भी यातायात नियमों, संकेतों का पालन करने के टिप्स दिए गए.
बीजापुर : बच्चों को मिले ट्रैफिक रूल्स के 'मंत्र' - बीजापुर न्यूज
जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों को यातायात प्रभारी की ओर से ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी गई.
यातायात शिक्षा
पढ़ें- नक्सलियों ने पोटा केबिन समेत कई जगहों पर फेंके पर्चे, मौके पर पुलिस टीम रवाना
अभियान के तहत वर्तमान में 01 सितंबर 2019 से जारी हुए नए यातायात नियम और उसके उल्लंघन पर दंड के प्रावधान को विस्तार पूर्वक समझाया गया. यातायात प्रभारी और स्टाफ ने महादेव घाटी में दुर्घटना जन्य स्थान पर लोगों को सचेत करने के लिए बोर्ड लगाया गया है.
Last Updated : Oct 7, 2019, 2:42 PM IST