बीजापुर:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीजापुर में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के भयावह संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके, इसलिए बीजापुर जिले में भी 16 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है. बीजापुर जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
बीजापुर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी जाएगी. सिर्फ मेडिकल दुकानों को निर्धारित समय में खोलने की अनुमति होगी. दवाओं की होम डिलिवरी को प्राथमिकता देने का उल्लेख भी किया गया है.पेट्रोल पंप संचालक सिर्फ शासकीय वाहन और आपातकालीन सेवा में लगे वाहनों को ही पेट्रोल-डीजल दे पाएंगे.