बीजापुरः जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ देखे जाने का वीडियो लंबे समय से वायरल है. जिसकी वजह से यहां दहशत का माहौल है. राहगीरों ने शाम के समय डर से निकलना बंद कर दिया है.गुरुवार को बाघ ने उल्लूर के जंगलों में दो मवेशियों को अपना शिकार बनाया.एक मवेशी घायल और एक की मौत हो गई है.
पढ़ें:VIDEO: NMDC बैलाडीला जंगल में दिखा बाघ, ट्रेस करने में जुटा वन विभाग
बाघ का आंतक
भोपालपटनम ब्लॉक के जंगलों के बीच उल्लूर के जंगल में दो मवेशियों को बाघ ने अपना शिकार बनाया है. जिसकी जानकारी एक ग्रामीण ने विधायक को दी. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में दो मवेशी का भी शिकार बाघ ने किया है.
पढ़ें:बीजापुर: इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत
अधिकारियों को नहीं है खबर
बाघ द्वारा मवेशियों के शिकार किए जाने की आशंका ग्रामीणों ने जताई है. शिकार किए गए मवेशियों के बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ को ट्रेस करने के लिए कैमरे भी लगाए गए थे. अब लंबे समय बाद बाघ होने का यह मामला फिर सामने आया है.
पढ़ें:कवर्धा के कई गांव में लॉकडाउन जैसा माहौल, बाघ के डर से घरों में कैद हुए ग्रामीण
रहवासी इलाके में जंगली जानवरों की दस्तक
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के रहवासी इलाकों में जंगली जानवारों की दस्तक एक बड़ी परेशानी बन चुकी है. बाघ के साथ ही भालू, तेंदुआ और हाथी रहवासी इलाकों में पहुंच रहें हैं. कोरिया, धमतरी, जशपुर, कोरबा, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कवर्धा, कांकेर और बस्तर संभाग के कई जिलों में मानव और जंगली जानवरों के बीच टकराव की खबरें पिछले दिनों आई है. दरअसल जैसे-जैसे मानव जंगलों की ओर बढ़ रहें हैं. जंगली जानवर भी रहवासी इलाकों में दस्तक दे रहें हैं. हाल के दिनों बाघ ने कवर्धा में मवेशियों का शिकार किया है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.