बीजापुरः जिले के मद्देड पंचायत में पशु चिकित्सालय होने के बाद भी कई वर्षों से कोई डॉक्टर नहीं है. ड्रेसर के भरोसे चल रहे पशु चिकित्सालय की सुध शासन-प्रशासन भी नहीं ले रहा है. मद्देड के पास करीब 19 पंचायत आते हैं. इसके बाद भी इस पंचायत में रहने वाले ग्रामीण अपने मवेशियों के इलाज के लिए परेशान रहते हैं.
चिकित्सालय में नहीं है कोई डॉक्टर पढ़ें-पशु औषधालय में चिकित्सकों की कमी, पशुओं का नहीं हो पा रहा इलाज
जनप्रतिनिधियों की मांग को नहीं किया जा रहा पूरा
जनप्रतिनिधियों ने पशु चिकित्सक को लेकर कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र का भी यही हाल है. यहां भी कोई एमबीबीएस चिकित्सक नहीं है. अब इसी से ग्रामीण इलाके के लोगों के इलाज का अंदाजा लगाया जा सकता है. छोटी सी बीमारी के लिए भी लोग बीजापुर जाने के लिए विवश हो जाते हैं. लोग आज भी उप चिकित्सक और पशु चिकित्सालय में डॉक्टर की आस लगाए बैठे हैं.
वर्षों से नहीं है चिकित्सक, लोग रहते हैं परेशान
डॉक्टरों की मांग को लेकर इलाके के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से भी मांग की थी. जिसका उन्हें कोई जवाब तक नहीं मिला और ना ही उनकी कोई सुध लेने आया. वहीं अब ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक से भी मांग की है. ग्रामीण इस आस में बैठे हैं कि कोई तो उनकी मांग को पूरा करेगा. अब देखना है कि वर्षों से बाट जोह रहे पशु चिकित्सालय को डॉक्टर मिलता है या नहीं. वहीं इस मामले में संबंधित बड़े अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रहे हैं.