छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: कपड़ा व्यापारी पर दुष्कर्म का आरोप - पीडित परिवार ने की न्याय की मांग

बीजापुर में एक आदिवासी युवती ने स्थानीय कपड़ा व्यापारी दिलीप चांडक पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अजाक थाने में इसकी लिखित शिकायत की है.

molested by marriage
कपड़ा व्यापारी पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Jan 23, 2021, 3:08 PM IST

बीजापुर. जिले के अजाक थाने में 12 जनवरी को आदिवासी युवती ने स्थानीय कपड़ा व्यापारी दिलीप चाण्डकके खिलाफ शिकायत की है. युवती ने व्यापारी पर रेप का आरोप लगाया है. इसकी उसने लिखित शिकायत की है.

शादी का झांसा देकर रेप का आरोप

मामले में संज्ञान लेते हुए अजाक थाना बीजापुर ने आरोपी कपड़ा व्यापारी दिलीप चाण्डक पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी. दर्ज शिकायत में आदिवासी युवती ने आरोप लगाया कि दिलीप चाण्डक शादी का प्रलोभन देकर पिछले दो सालों से अनाचार करता था. जब भी शादी करने की बात होती थी तो घर वालो से बात करूंगा कहकर शादी करने से मुकर जाता था.

पढ़ें:बिलासपुरः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

पीड़िता के परिवारवालों का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. पूरे प्रकरण पर डीएसपी भावेश समरथ ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी दिलीप चाण्डक से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details