छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित बीजापुर में अब कुत्तों का आतंक

बीजापुर नगर के कई क्षेत्रों में नक्सलियों से ज्यादा आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. बीजापुर में घर के बाहर खेल रही चौथी कक्षा की छात्रा को घर के आंगन में ही एक कुत्ते ने अपना निशाना बना लिया है.

Terror of dogs in Bijapur district
बीजापुर जिले में कुत्तों का आतंकTerror of dogs in Bijapur district

By

Published : Aug 30, 2022, 10:44 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 11:36 PM IST

बीजापुर: जिले में इन दिनों बीजापुर नगर के कई क्षेत्रों में नक्सलियों से ज्यादा आवारा कुत्तों का आतंक जारी (Terror of dogs more than Naxalite terror) है. आए दिन किसी ना किसी व्यक्ति को नगर और गांव के आवारा कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं. इस प्रकार का एक मामला सामने आया है. घर के बाहर खेल रही चौथी कक्षा की छात्रा दीक्षा कुंजाम को घर के आंगन में ही एक कुत्ते ने अपना निशाना बना लिया है.

जिला अस्पताल में दीक्षा का इलाज जारी: दीक्षा के मुंह को कुत्ते ने कई जगहों से काटकर नोच डाला है. समय रहते परिजन पहुंच गए और बच्ची को बचाया लिया,नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. अभी जिला अस्पताल में दीक्षा का इलाज जारी है. नगर पालिका बीजापुर अब तक आवारा कुत्तों के आतंक से बचने की कोई भी सार्थक कार्ययोजना नहीं बना पाई है. अधिकारी उच्चअधिकारियों से चर्चा करके कार्रवाई का हवाला दे रहे हैं.

बीजापुर जिले में कुत्तों का आतंक

10 साल से कम उम्र के बच्चों पर ज्यादा हमला: मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2022 में अब तक 253 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है. इनकी चपेट में सबसे ज्यादा 10 साल से कम उम्र के बच्चों की है. जो आवारा आक्रामक कुत्तों का आसान शिकार बन रहे हैं. जिला अस्पताल बीजापुर के सिविल सर्जन डॉक्टर अभय प्रताप तोमर ने कहा कि “जिला अस्पताल बीजापुर में "डॉग बाइट" से पीड़ित नए मरीज़ माह में औसतन 20 से 22 केस आ रहे हैं. जिनके टीकाकरण कर इलाज किया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें:बीजापुर में नक्सलियों ने सीआरपीएफ का राशन लूटा


आवारा कुत्तों का नगर में बढ़ा आतंक: जिला अस्पताल बीजापुर में पीड़ित बच्ची के पिता मनैया कुंजाम का कहना है कि "आवारा कुत्तों का आतंक नगर में बढ़ा है. मोहल्ले में आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है. नगर पालिका वाले भी हमारे मोहल्ले में नहीं आते हैं. बीजापुर नगर के व्यापारी एवं समाजसेवी राजू गांधी ने कहा कि "हमें जरूरी कार्य से बैंक ऑफिस और अस्पताल जाना होता है. इस दौरान कई बार आवारा कुत्ते सड़क पर चलने वाले लोगों को काटने के लिए दौड़ते रहते हैं. आज भी जिला अस्पताल बीजापुर में आवारा कुत्तों के काटने वाले मरीजों का इलाज चल रहा है.

क्या कहते हैं जिले के आला अधिकारी: इस पूरे मामले में नगर पालिका बीजापुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीएल नुरेटी (CMO) का कहना है कि “dog bite की जानकारी उन्हें मीडिया से मिली है. उच्च अधिकारियों से चर्चा कर अग्रिम कार्रवाई करेंगे.” अब देखना ये है कि नगर वासियों को आवारा कुत्तों से निजात कब तक मिलेगी.

Last Updated : Aug 30, 2022, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details