बीजापुर: जिले में इन दिनों बीजापुर नगर के कई क्षेत्रों में नक्सलियों से ज्यादा आवारा कुत्तों का आतंक जारी (Terror of dogs more than Naxalite terror) है. आए दिन किसी ना किसी व्यक्ति को नगर और गांव के आवारा कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं. इस प्रकार का एक मामला सामने आया है. घर के बाहर खेल रही चौथी कक्षा की छात्रा दीक्षा कुंजाम को घर के आंगन में ही एक कुत्ते ने अपना निशाना बना लिया है.
जिला अस्पताल में दीक्षा का इलाज जारी: दीक्षा के मुंह को कुत्ते ने कई जगहों से काटकर नोच डाला है. समय रहते परिजन पहुंच गए और बच्ची को बचाया लिया,नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. अभी जिला अस्पताल में दीक्षा का इलाज जारी है. नगर पालिका बीजापुर अब तक आवारा कुत्तों के आतंक से बचने की कोई भी सार्थक कार्ययोजना नहीं बना पाई है. अधिकारी उच्चअधिकारियों से चर्चा करके कार्रवाई का हवाला दे रहे हैं.
10 साल से कम उम्र के बच्चों पर ज्यादा हमला: मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2022 में अब तक 253 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है. इनकी चपेट में सबसे ज्यादा 10 साल से कम उम्र के बच्चों की है. जो आवारा आक्रामक कुत्तों का आसान शिकार बन रहे हैं. जिला अस्पताल बीजापुर के सिविल सर्जन डॉक्टर अभय प्रताप तोमर ने कहा कि “जिला अस्पताल बीजापुर में "डॉग बाइट" से पीड़ित नए मरीज़ माह में औसतन 20 से 22 केस आ रहे हैं. जिनके टीकाकरण कर इलाज किया जा रहा है.”