छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल 'गढ़' में शांति का संदेश दे रहे CRPF के जवान, इनके बनाए मंदिर से गूंजता है सभी धर्मों का मधुर सार - अनूठी मिसाल

बीजापुर: पुलवामा हो या बस्तर पूरे देश में आक्रोश की लहर चल रही है. ऐसे ही मुश्किल भरे हालातों के बीच जिले के सबसे ज्यादा नक्सलग्रस्त इलाके के जवान धार्मिक सद्भावना की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं. सीआरपीएफ के जवानों ने सर्वधर्म एकता, भाईचारा और अमन का संदेश पहुंचाने के मकसद से सर्वधर्म मंदिर की आधार शिला रखी है.

बीजापुर

By

Published : Feb 19, 2019, 11:16 AM IST

जिले में इस समय सीआरपीएफ के तकरीबन दस हजार जवान पदस्थ हैं, जो जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में जनसेवा और

बीजापुर
देशभक्ति के जज्बे के साथ अपने परिवार से दूर प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए जंग लड़ रहे हैं. ये जवान अपने फर्ज के साथ ही धार्मिक एकता का भी संदेश दे रहे हैं.
एक ही छत के नीचे हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई
बता दें कि सर्वधर्म मंदिर की खासियत ये है कि यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोग एक साथ, एक ही छत के नीचे पूजा ही नहीं करते बल्कि गीता, कुरान, बाइबल और गुरु ग्रंथ का पाठ भी करते हैं. इसके साथ ही वे देश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगते हैं. ये सुखद नजारा रोज देखा जा सकता है. मंदिर के चारों ओर बगीचे के साथ-साथ जल स्रोतों का भी निर्माण किया गया है. यहां आकर किसी को भी सुखद वातावरण की अनुभूति मिलती है.
जवान दे रहे धार्मिक सद्भावना का संदेश
सीआरपीएफ के डीआईजी आलोक अवस्थी का कहना है कि दुनिया में इंसानियत के अलावा कोई दूसरा धर्म नहीं होता है. हम भी यही संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि धर्म और जाति के नाम से न कभी कोई दंगे होने चाहिए और न ही संप्रदाय के नाम पर कोई भेदभाव.
भाईचारे और देश प्रेम का प्रतीक है ये मंदिर
इस मंदिर को देखकर अहमद इकबाल की लिखी पंक्तियां जरूर याद आती हैं "मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तान हमारा". इस मंदिर की हर एक ईंट में सहजता, भाईचारा और देशप्रेम की भावना दिखाई देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details