बीजापुर :छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस प्रशासन प्रदेश में नक्सल उन्मूलन अभियान चला रहा है. डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ 85, 222 बटालियन के संयुक्त प्रयास से नक्सली सरकार की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित हो रहे हैं. नक्सली समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए सरेंडर कर रहे हैं.
दो नक्सलियों ने किया सरेंडर :इसी कड़ी में मंगलवार को गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत पालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर सुखराम ऊर्फ गोपी और आरपीसी पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य सन्नू पूनेम ने सरेंडर किया. पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, कमांडेंट बटालियन सीआरपीएफ विनोद कुमार मोहरिल के सामने नक्सलियों की खोखली विचारधारा,भेदभाव पूर्ण व्यवहार और उपेक्षा से तंग आकर सरेंडर किया.
पालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर सुखराम ऊर्फ गोपी को साल 2004 में बाल संघम के पद पर भर्ती किया गया था.साल 2007 में पालनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य के पद पर पदोन्नति मिली. 2007 से 2010 तक पालनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य के रूप में काम किया. 2011 में डीएकेएमएस कमेटी सदस्य का काम सौंपा गया. 2016 मे आरपीसी पालनार में जनताना सरकार सदस्य का काम मिला. 2018 में आरपीसी पालनार मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर की जवाबदारी दी गई.
सुखराम उर्फ गोपी किन घटनाओं में रहा शामिल :
• वर्ष 2007 में पोटामपारा के पास राशन सामग्री लूट की घटना में शामिल
• वर्ष 2008 में बीजापुर-चेरपाल मार्ग पर गडडा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2010 में बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर गडडा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2016 में सावनार गुण्डापारा के पास IED लगाने की घटना में शामिल घटना में 02 जवान घायल हुए
• वर्ष 2021में चेरपाल, पालनार रोड निर्माण कार्य में लगी मिक्चर मशीन में आगजनी की घटना में शामिल
• वर्ष 2022 में गुडडी पूनेम की हत्या में शामिल