बीजापुर: जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों से चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. दिन-प्रतिदिन हो रही घटनाओं की वजह से पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है.
पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों से की सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील - बीजापुर न्यूज
बीजापुर में पुलिस अधीक्षक ने नेक पहल की है. उन्होंने सभी दुकानदारो से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है.
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चोरी, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी तक पुलिस पहुंच नहीं पाती है. सीसीटीवी कैमरा आरोपी तक पहुंचाने के लिए एक अच्छा सुराग साबित हो सकता है.
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि बीजापुर में मुख्य मार्ग समेत कुछ मोहल्ले और दुकानों से चोरी की घटना लगातार सामने आती रहती है. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से एक-दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता भी मिली थी, लेकिन अब भी कई ऐसे हैं जो अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. इन सब वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ में आ जाते हैं.