बीजापुर:लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. सोनू सूद का मदद करने का सिलसिला अभी तक रूका नहीं है. सोनू सूद अब भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. लगातार बारिश की वजह से रात में अचानक आई बाढ़ ने अंजली के घर को बर्बाद कर दिया. इस हादसे में बांस की बनी टोकरी में रखी अंजली की किताबें भीग गई.
बारिश से जमींदोज हो चुके अपने घर को देखकर तो नहीं, लेकिन अपनी भीगी हुई किताबों को देख अंजली सिसक-सिसक कर रोने लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया. सोशल मीडिया के जरिए ही इसकी जानकारी सोनू सूद को मिली, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'आंसू पोंछ ले बहन...किताबें भी नई होंगी..घर भी नया होगा'. सोनू सूद ने छात्रा को भरोसा दिलाया है कि निराश होने की जरुरत नहीं है. जल्द ही नई किताबें और नए घर की व्यवस्था की जा रही है.