बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, बस्तर फाइटर का एक जवान घायल, रायपुर किया गया एयरलिफ्ट
IED blast In Bijapur छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस घटना में बस्तर फाइटर का एक जवान घायल हो गया है. Naxalites IED blast
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. धमाके में बस्तर फाइटर का एक जवान घायल हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से लगातार नक्सली वारदात में इजाफा हुआ है. नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को सफलता भी मिल रही है. लेकिन बीच बीच में नक्सली वारदात बढ़ती जा रही है. नक्सली लगातार धमाके कर रहे हैं
हीरोली कैंप के पास हुआ आईईडी ब्लास्ट: बीजापुर में नक्सलियों ने हीरोली कैंप और कांवड़गांव के बीच आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में बस्तर फाइटर का एक जवान घायल हो गया है. जवान का नाम अरविंद एक्का बताया जा रहा है. उसके पैर में गंभीर चोटें आई है. पेट्रोलिंग के दौरान यह हादसा हुआ है. जवानों की टीम लगतार इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर चुकी है.
सुरक्षा बलों को निशाना बनाना था मकसद: माओवादियों का मकसद सुरक्षाबलो को निशाना बनाना था. जिसमें नक्सली कुछ हद तक कामयाब हो गए. लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया. ब्लास्ट के बाद किसी तरह के कोई भी फायरिंग की खबर नहीं है. सुरक्षाबलों की टीम इलाके में रूटीन ऑपरेशन पर निकली थी. सिक्योरिटी फोर्स और बीजापुर पुलिस को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सिक्योरिटी फोर्स इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी. तभी यह आईईडी ब्लास्ट हो गया.
घायल जवान को रायपुर किया गया रेफर: IED ब्लास्ट में घायल जवान अरविंद एक्का को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि जवान के पैर में काफी गंभीर चोटें हैं. प्राथमिक इलाज बीजापुर पुसनार यूनिट अस्पताल में किया गया. उसके बाद जिला अस्पताल में घायल जवान का इलाज हुआ. फिर जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.