बीजापुर:राजधानी रायपुर से एक गाड़ी में 52 मवेशियों को तस्कर तेलंगाना राज्य ले जा रहे थे. गाड़ी सीमा से लगे बीजापुर जिले के तिमेड़ नाका से भी पार हो चुके थे. वहां ड्राइवर ने नाका को तोड़ते हुए महाराष्ट्र सीमा में प्रवेश किया. महाराष्ट्र सिरोंचा तहसील के आसरल्ली थाना क्षेत्र में मवेशियों से भरे ट्रक को रोका गया. आरोपी मौके से फरार हो गए.
बीजापुर में जांच के दौरान ट्रक समेत 52 मवेशियों को छोड़कर भागे तस्कर - मवेशियों की तस्करी
बीजापुर में जांच के दौरान 52 मवेशियों को छोड़कर तस्कर भाग खड़े हुए. ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें कुल 52 मवेशी भरे गए थे. करीब 13 मवेशियों की मौत हो चुकी थी.
बीजापुर में जांच के दौरान ट्रक समेत 52 मवेशियों को छोड़कर भागे तस्कर
सूरजपुर में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें कुल 52 मवेशी भरे गए थे. करीब 13 मवेशियों की मौत हो चुकी थी. बाकी 39 मवेशियों को पेंटिपाका गांव के कांजीहाउस में रखा गया है. तस्करी में शामिल आरोपियों में से एक को लंबड़पली गांव के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.