छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में एक लाख रुपए के इनामी नक्सली समेत 6 नक्सली गिरफ्तार, ये हैं आरोप - नक्सली

यहां की पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली समेत 6  नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिला बल और CAF के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में इन नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई.

six naxal arresthttp://10.10.50.75:6060/finalout2/chhattisgarh-nle/thumbnail/01-May-2019/3161626_thumbnail_3x2_naxal.gifed

By

Published : May 1, 2019, 6:41 PM IST

बीजापुर : यहां की पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली समेत 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिला बल और CAF के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में इन नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई.

बताया जाता है कि सभी को बेदरे थाने क्षेत्र के भूरी टेकला गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी नक्सली ग्रामीण की हत्या में शामिल थे.

पकड़े गए नक्सलियों में 1 DAKMS अध्यक्ष भी शामिल है. बता दें कि पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details