छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में कब खुलेगी कौन सी दुकान, देखें टाइम - बीजापुर कोरोना वायरस

कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए कलेक्टर ने जिले में समय अनुसार और सप्ताह में दो दिन दुकान खोलने का निर्देश जारी किया है. दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 5 बजे तक ही खुलने की अनुमति होगी.

shops will open in alloted days and time in bijapur
कॉन्सप्टे इमेज

By

Published : May 1, 2020, 9:38 PM IST

बीजापुर:कोरोनावायरस से बचने और रोकथाम के लिए कलेक्टर ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर ने जिले में समय अनुसार और सप्ताह में दो दिन हर व्यापारी अलग-अलग दुकान खोलने का निर्देश जारी किया है.

दुकान खुलने के समय की कॉपी

सप्ताह में दो दिन खुलने वाले दुकानें

  • निर्माण संबंधित हार्डवेयर सोमवार और गुरुवार
  • बर्तन, कपड़ा ज्वेलरी मंगलवार शुक्रवार
  • फैंसी स्टोर और जूते चप्पल बुधवार एवं शनिवार

हर रोज खुलने वाली दुकानें

  • सब्जी,फल, अनाज
  • छात्रों के शैक्षणिक किताबों की दुकान, स्टेशनरी मार्ट
  • सभी खाद्यान्न और किराना दुकान
  • कृषि संबंधित मशीनरी स्पेयर पार्ट्स विक्रय एवं मरम्मत दुकान
  • पशु आहार और खाद, उर्वरक, कीटनाशक और बीज विक्रय केंद्र
  • चिकन, मटन, मछली, अंडा विक्रय
  • ऑप्टिकल चश्मा दुकानें
  • मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल विक्रय की अनुमति नहीं है
  • दुपहिया और चार पहिया वाहनों के पंक्चर रिपेयर स्पेयर पार्ट्स की दुकानें
  • आटा मिल दाल मिल
  • बिजली के पंखे, कूलर और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के विक्रय और मरम्मत जिसमें मिस्त्री बड़ाई, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, कम्प्यूटर रिपेयर सेवाओं की अनुमति है.
  • पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और मेडिकल दुकान के अतिरिक्त लॉकडाउन के दौरान छुट मिली है.

दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 5 बजे तक ही खुलने की अनुमति होगी. नियमों का उलंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details