बीजापुर:सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली तोड़का और बासागुड़ा के जंगलों में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें स्थाई वारंटी और जन मिलिशिया सदस्य शामिल हैं. थाना गंगालूर पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने अभियान के चलाकर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
बीजापुर: अलग-अलग स्थानों से 7 नक्सली गिरफ्तार - जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. थाना गंगालूर पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने अभियान के चलाकर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
अलग-अलग स्थानों से 7 नक्सली गिरफ्तार
14 लाख रुपये का इनामी नक्सली मोतीराम धुर्वे बालाघाट से गिरफ्तार
ये नक्सली हुए गिरफ्तार
- मिलिशिया सदस्य मोटू ताती, पाकलू ताती ने 26 फरवरी को एड़समेटा के जंगलो में पुलिस पार्टी पर तीर-धनुष से हमला किया था. 6 अगस्त को मुनगा और सावनार के जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी किया था. नक्सली को गिरफ्तार किया है.
- पालनार से 2 जन मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया है. विष्णु ताती और बारसा मंगू पर कई आरोप हैं. विष्णु ताती ने 27 जुलाई 2017 को पालनार के ग्रामीण किस्मत पदम का अपहरण किया था. विष्णु ताती के विरूद्ध थाना में हत्या के प्रयास, अपहरण, बल्वा और पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल होने का आरोप हैं. 5 स्थाई वारंट लंबित हैं. नक्सली बारसा मंगु के विरूद्ध थाना में 2 स्थाई वारंट लंबित हैं.
- घाटी से 3 जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया है. इनमें सोढ़ी सिंगा, सुरेश कुमार, पोटम बुधराम शामिल हैं. थाना बासागुड़ा इलाके के आउटपल्ली के जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे. घटना में 1 सैनिक लक्ष्मण बेंजाम को गोली लगने से वो घायल हो गया था.