बीजापुर: भोपालपट्टनम के भैरमगढ़ इलाके के लोगों ने दीपावली के चौथे दिन नाग देवता की पूजा की. इलाके के लोगों ने इस पूजा को नागुल चौथ के रूप में करते हैं. जहां नाग का बीम बना हुआ रहता है, वहां जाकर लोग नाग देवता की पूजा करते हैं.
दिवाली के चौथे दिन नाग देवता की हुई पूजा, ये है इनकी मान्यताएं - आवापल्ली
भोपालपट्टनम इलाके के लोगों ने दिवाली के चौथे दिन नाग देवता की पूजा की. मान्यता है कि इससे इलाके लोगों के बच्चों के कान और नाभि में किसी तरह की बीमारी नहीं होती है.
दिवाली के चौथे दिन नाग देवता की हुई पूजा
दरअसल, कई वर्षों से चली आ रही परंपरा, जिसमें दीपावली के चौथे दिन नाग देवता की पूजा करते हैं. लोगों का मानना है कि नाग देवता की पूजा कर उस मट्टी को बच्चों के कान और नाभि में लगाया जाता है, जिससे कान और नाभि में पीपनी भरता. इस मिट्टी को लगाने से नहीं भरता है.
लोगों में दिखा उत्साह
बता दें कि इस दौरान भोपालपट्टनम, आवापल्ली, मद्देड़, भैरमगढ़, कुटरु समेत कई अंदरूनी इलाकों के युवा, पुरुष, महिलाओं ने नाग देवता की पूजा की.
Last Updated : Oct 31, 2019, 11:28 PM IST