छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की पहल, सीख कार्यक्रम लॉन्च

कोरोना संक्रमण के दौर में बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसलिए बीजापुर में 'सीख' कार्यक्रम लॉन्च किया गया है. कार्यक्रम के तहत वॉलिंटियर गली मोहल्ले में जाकर बच्चों को चिन्हित कर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को कक्षाओं का संचालन करेंगे.

Launch of program sikh in bijapur
कार्यक्रम 'सीख' लॉन्च

By

Published : Sep 12, 2020, 7:53 PM IST

बीजापुर: कोरोना संक्रमण के दौर में बच्चों की पढ़ाई जारी रहे इसलिए जिला प्रशासन ने यूनिसेफ के सहयोग से 'सीख' कार्यक्रम लॉन्च किया है. इस कार्यक्रम के तहत वाॅलिंटियर सप्ताह में 3 दिन बच्चों के बीच जाकर उन्हें मनोरंजन के साथ पढ़ाई कराएंगे.

प्राथमिकता के तौर पर सीख कार्यक्रम बीजापुर ब्लॉक में लागू किया गया है. जिसमें स्थानीय बेरोजगार वाॅलिंटियर के रूप में चयनित किए गए हैं. बीजापुर में 140 वाॅलिंटियर इस कार्यक्रम से जुड़े हैं. जो बच्चों के बीच शिक्षा की रौशनी फैलाने का काम करेंगे. कार्यक्रम के तहत वॉलिंटियर गली मोहल्ले में जाकर बच्चों को चिन्हित कर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को कक्षाओं का संचालन करेंगे. जिससे कोरोना काल में भी बच्चों को नियमित शिक्षा से जोड़कर रखा जा सकेगा.

पढ़ें-SPECIAL: कोरोना के दौर में युवाओं ने उठाया मोहल्ला क्लास का जिम्मा, 100 से अधिक बच्चों को दे रहे शिक्षा

पढ़ई तुहंर दुआर में हो रही थी समस्या

सोमवार को (हिंदी)भाषा, बुधवार को गणित और शुक्रवार को खेल और मनोरंजक गतिविधि का संचालन किया जाएगा. सीख कार्यक्रम की लाॅचिंग के अवसर पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए इसलिए पढ़ई तुहंर दुआर की शुरुआत की गई थी. लेकिन ऑनलाइन क्लासेस का लाभ सभी बच्चों को नहीं मिल पा रहा था. इसके विकल्प के रूप में मोहल्ला क्लास और यूनिसेफ के सहयोग से सीख कार्यक्रम लागू किया गया है. इसका लाभ क्षेत्र के ज्यादातर बच्चों को आसानी से मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details