बीजापुर: जिला पुलिस बल ने नक्सलियों के कायराना हरकत पर पानी फेर दिया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर IED प्लांट किया था, लेकिन बल पुलिस ने नक्सलियों के प्लांट किए IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.
बताया जा रहा है नक्सली 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. पहली घटना में पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन ही खूनी खेल खेलने के उद्देश्य से फरसेगढ़ थाने क्षेत्र में 3 आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे जवानों ने सतर्कता से बरामद कर निष्क्रिय कर दिया, लेकिन इस दौरान आरक्षक मांडो कुरसम घायल हो गया.