छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में 5 IED बरामद, डिफ्यूज के दौरान एक जवान घायल - 5 अलग-अलग आईईडी प्लांट

नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन ही खूनी खेल खेलने के उद्देश्य से फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में 5 अलग-अलग आईईडी प्लांट करके रखे थे, जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया.

5 EID को जवानों ने किया निष्क्रिय
5 EID को जवानों ने किया निष्क्रिय

By

Published : Dec 2, 2019, 4:22 PM IST

बीजापुर: जिला पुलिस बल ने नक्सलियों के कायराना हरकत पर पानी फेर दिया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर IED प्लांट किया था, लेकिन बल पुलिस ने नक्सलियों के प्लांट किए IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

बताया जा रहा है नक्सली 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. पहली घटना में पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन ही खूनी खेल खेलने के उद्देश्य से फरसेगढ़ थाने क्षेत्र में 3 आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे जवानों ने सतर्कता से बरामद कर निष्क्रिय कर दिया, लेकिन इस दौरान आरक्षक मांडो कुरसम घायल हो गया.

दूसरी घटना

दूसरी घटना में बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तररेम इलाके में नक्सलियों ने 5-5 किलो के 2 IED को प्लांट कर रखा था, उसे भी सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज किया. बता दें कि घायल जवान का इलाज फरसेगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details