छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीआरजी के जवानों ने फेरा नक्सलियों के मंसूबे पर पानी, प्रेशर कुकर बम निष्क्रिय - प्रेशर कुकर बम निष्क्रिय

डिस्टिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बल ने बीजापुर में नक्सलियों की एक खतरनाक योजना को अपनी तत्परता से फैल्योर कर दिया. जिले में जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए प्रेशर कुकर बम को बीजापुर डिस्टिक रिजर्व गार्ड बल ने निष्क्रिय कर दिया.

Security forces  recovered IED in Bijapur
बीजापुर में आईईडी बम बरामद

By

Published : Jan 14, 2022, 5:08 PM IST

बीजापुर: डिस्टिक रिजर्व गार्ड बल ने बीजापुर में नक्सलियों के एक खतरनाक योजना को अपनी तत्परता से नेस्तनाबूद कर दिया. बीजापुर जिले में जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए प्रेशर कुकर बम को बीजापुर डिस्टिक रिजर्व गार्ड बल ने निष्क्रिय कर दिया.

नक्सली विरोधी अभियान के तहत 14 जनवरी को डीआरजी की टीम हिंगुम, कोटमेटा, झारामोंगिया की ओर निकली थी. अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ने वापसी में माटवाड़ा-बेचलर मार्ग पर रोड के किनारे तार बिछा पाया. इसका सतर्कता पूर्वक जांच किया गया.

कांकेर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी तैयारी

जांच में पाया गया कि नक्सलियों ने पुलिस बल को क्षति पहुंचाने की नियत से रास्ते में प्रेशर कुकर आईईडी लगा रखा था. डीआरजी की टीम की सक्रियता से नक्सलियों के हाथों लगाए गए आई.ई.डी. को मौके से बरामद किया गया. सुरक्षित ढ़ंग से निष्क्रिय किया गया. इस तरीके से सुरक्षा बल ने एक बड़ी घटना को होने से पहले ही रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details