बीजापुर: सोमवार को दंतेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती थाना बारसुर-भैरमगढ़ के ताकिलोड़ में नक्सलियों के कैंप ध्वस्त किए गए. दक्षिण बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल ने नक्सलियों के 2 कैंपों को ध्वस्त कर दिया है. सुरक्षा बल ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और कैंप सामग्री समेत दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है. सुरक्षा बल ने कैंप से नक्सल साहित्य और एक बाइक भी जब्त किया है.
पेत्तागिल्लूर जंगल में भी कैंप ध्वस्त
सुरक्षा बल ने इसके अलावा बीजापुर जिला के बासागुड़ा-तर्रेम और पामेड़ के सरहदी पुरोली समेत पेत्तागिल्लूर जंगल के बीच में तेलंगाना स्टेट कमेटी के नक्सली कैंप को भी ध्वस्त किया है. सुरक्षा बल ने यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, कैम्प सामग्री और नक्सल साहित्य बरामद किया है.