बिजापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दुसरे चरण का मतदान चल रहा है. जिले के दो ब्लॉक भोपालपटनम और उसूर में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. मतदान को लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं.
बीजापुर: दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में दिखा उत्साह - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बिजापुर
नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है. बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.
मतदाताओं की लाइन
बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि 'मतदान केंद्र में प्रशासन ने अच्छे इंतजाम किए हैं. यहां के मतदाता व्यवस्था को लेकर खुश हैं. मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र के बाहर टेंट लगाए गए हैं'.