बीजापुर: घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के शांति नगर वार्ड में प्राइमरी स्कूल भवन बनाने के लिए 30 लाख रुपये राशि की स्वीकृत दे दी गई है. इसे लेकर वार्डवासियों में खुशी की लहर है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बनेगा स्कूल भवन मंगलवार को शांति नगर वार्ड में इस भवन निर्माण के लिए विधायक विक्रम शाह मंडावी और जिला कलेक्टर केडी कुंजाम ने स्कूल भवन का भूमि पूजन किया.
भूमि पूजन में शांति नगर वार्डवासियों समेत अधिकारी कर्मचारी और पार्षद भी मौजूद रहे. स्कूल भवन बनने के बाद बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत होगी और वो बेहतर शिक्षा ले पाएंगे.
पढ़ें-SPECIAL: गांव में हॉस्पिटल तक नहीं, पैदल चलकर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण दवा खरीद कर ले गए
जहां एक ओर आए दिन नक्सली वारदात की खबरें सुनने और देखने मिलती हैं, वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से विकास की ऐसी खबरें नई उम्मीद जगाती हैं.