बीजापुर:जनपद पंचायत उसूर में ग्राम पंचायत उसूर के निर्वाचित सरपंच मनोज गटपलली को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये पद से हटा दिया गया है. जनपद पंचायत उसूर कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ. जिसमे 9 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. एक मात्र पंच ने सरपंच के पक्ष में मत दिया. इस प्रकार सरपंच को पंचों के निर्णय के आधार पर पद मुक्त किया गया.
बीजापुर: अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद से हटाए गए उसूर सरपंच - Bijapur News
बीजापुर जिले के उसूर ग्राम पंचायत के सरपंच अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिए गए. अब वहां दोबारा सरपंच चुनाव होंगे.
![बीजापुर: अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद से हटाए गए उसूर सरपंच sarpanch of Usur gram panchayat of Bijapur district were removed through motion of no confidence](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11395070-918-11395070-1618389968984.jpg)
उसूर ग्राम पंचायत
दोबारा होंगे सरपंच चुनाव
अब जल्द पंचायत अधिनियम के तहत वहां सरपंच चुनाव होंगे. पूरे प्रक्रिया को पीठासीन अधिकारी तहसीलदार ने संपन्न कराया. इस बात की भी सूचना मिली है कि उसूर ब्लॉक ले कुछ और सरपंचों पर भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए पंच लामबंद हो रहे है. उसूर सरपंच के खिलाफ ज्यादातर पंचों में असंतोष था. कलेक्टर व क्षेत्रीय विधायक भी उसूर दौरा कर ग्रामीणों से मिल चुके थे. बावजूद इसके ग्रामीणों की नाराजगी खत्म नहीं हुई.