छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: बीजेपी में शामिल हुए अमीर खान, पीएम मोदी के काम से हैं प्रभावित - भोपालपटनम लेटेस्ट न्यूज़

भोपालपटनम के अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर अमीर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली है. पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के समक्ष अमीर खान ने भाजपा में प्रवेश किया.

Amir Khan joined BJP
अमीर खान भाजपा में शामिल

By

Published : Jul 19, 2020, 10:49 PM IST

बीजापुर: जिले के भोपालपटनम के अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर अमीर खान ने रविवार को पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के समक्ष भाजपा में प्रवेश किया है. हाल ही में अमीर खान 30 जून को तहसील कार्यालय के लिपिक पद से रिटायर हुए हैं.

अमीर खान भाजपा में शामिल

बता दें, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा दो दिन के लिए बीजापुर प्रवास पर आए थे. इस दौरान भोपालपटनम के वरिष्ठ नागरिक अमीर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों और भोपालपटनम क्षेत्र में भाजपा शासनकाल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैं.

महेश गागड़ा ने दिलाई सदस्यता

अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर हैं अमीर

अमीर खान भोपालपटनम के अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर के पद पर कई सालों से बने हुए हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के सदस्यों ने अमीर का स्वागत किया.

पूर्व मंत्री सहित कार्यकर्ता रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार, भाजपा मंडल अध्यक्ष वेन्कटेश्वर यालाम, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिंकू परस्ते, जिला मंत्री राकेश केतारप, मंडल महामंत्री बिलाल खान, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गिरिजाशंकर तामडी, वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता नीलम गणपत राव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमेश गुज्जा सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details