छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुदामा गली में कब होगी 'कृष्णा' की कृपा! सालों से सरकार के आगे लग रही गुहार - road

बीजापुर जिले के सुदामा गली में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की अपील की

By

Published : Sep 20, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 4:33 PM IST

बीजापुर: नाम है सुदामा गली और ये भगवान के ही भरोसे है. दिव्यांग हो, बच्चे हो या बूढ़े सभी इस परेशानी से जूझ रहे हैं. कई बार गांववालों ने यहां सड़क बनवाने की मांग की है. लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलते रहे हैं, कोई नतीजा अब तक नहीं निकला.

सुदामा गली में कब होगी 'कृष्णा' की कृपा!

मददेड पंचायत के वार्ड नंबर 5 में स्थित सुदामा गली में पक्की सड़क नहीं है, बारिश का पानी गली में भरा रहता है, लिहाजा यहां से गुजरना बेहद मुश्किल भरा होता है. चुनाव हुए और नए-नए सरपंच आते रहे, लेकिन किसी ने भी सड़क को बनाने की कोशिश नहीं की.

वार्ड में शिक्षित और शासकीय कर्मचारी रहते हैं
बताया जा रहा है यहां रहने वाले लोगों ने सरपंच से कई बार सड़क निर्माण की अपील की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस वार्ड में शिक्षित और सरकारी कर्मचारी समेत कई बुद्धिजीवी रहते हैं, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

समस्या का समाधान जल्द होगा
वर्तमान सरपंच ने कहा कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दो महीने में पूरी होने की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 20, 2019, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details