गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बसंतपुर में सड़क निर्माण (Road Construction) और चौड़ीकरण के दौरान भारी लापरवाही के आरोप प्रशासन पर लग रहे हैं. यहां लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की तरफ से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क को बनाने में किसानों की जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि लोक निर्माण विभाग के पास शासकीय जमीन है. किसानों का कहना है कि शासन ने बिना उनकी मंजूरी के उनकी निजी जमीन पर सड़क बनाना शुरू कर दिया है. इस जमीन के बदले किसानों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं मिल पाया है.
जब यह मामला मीडिया में आया तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की माने तो इस संदर्भ में कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई. लेकिन उनकी परेशानी को किसी ने नहीं समझा. गांव वालों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग बेजा कब्जाधारियों की जमीन को बचाने के चक्कर में उनकी जमीन पर सड़क का निर्माण कर रहा है.
कांकेर में सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के मुआवाजे से किसान असंतुष्ट