बीजापुर: नक्सली प्लाटून नंबर 2 का सदस्य और 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली गोपी मोडियम ने पत्नी के साथ डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के सामने सरेंडर किया है. सरकार ने गोपी की पत्नी भारती पर भी दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
पुलिस ने बताया कि नक्सली प्लाटून नंबर 2 का सदस्य गोपी मोडियम उर्फ मंगल चेरकंटी का निवासी था. साल 2002 में पीएलजीए सदस्य के रूप में गणेश अन्ना ने उसे भर्ती किया था. साल 2010 में एसीएस के साथ-साथ गंगालूर एरिया जनता सरकार के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था.
इन घटनाओं में शामिल था गोपी
गोपी मोडियम पर दंतेवाड़ा के गीदम थाना में हुए हमले, ओडिशा के कोरापुट में हथियार की लूट, बीजापुर में सलवा जुड़ूम नेता बुधराम राणा की हत्या सहित जिले की कई बड़ी और गंभीर घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. सरेंडर नक्सली गोपी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 73 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
भारती पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित