बीजापुर : बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत एक और सफलता मिली है. पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत सेण्ड्रा एलओएस की सक्रिय महिला नक्सली कविता मज्जी ने सरेंडर कर दिया है. महिला नक्सली ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के सामने आत्मसमर्पण किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित महिला नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित है. साल 2017 में सेण्ड्रा एलओएस कमाण्डर मंगी पुनेम द्वारा सेण्ड्रा एलओएस सदस्य के रूप शामिल किया गया. महिला नक्सली संगठन में 12 बोर हथियार रखती थी. वर्ष 2019 में ग्राम नेतीकाकलेर के जंगल में हुए मुठभेड़ में भी वह शामिल थी. सरेंडर महिला नक्सली को आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत दस हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि दिया गया है.