बीजापुर:प्रदेश के राजस्व मंत्री और बीजापुर जिला के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल नक्सल हमले में घायल जवानों से मिलने बीजापुर पहुंचे हैं. तर्रेम इलाके के सिलगेर जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 22 जवानों शहीद हुए हैं. करीब 31 जवान घायल हुए हैं. कई जवानों के लापता होने की खबर है. 7 घायल जवानों का इलाज रायपुर और अन्य 23 घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल बीजापुर में चल रहा है.
प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ ही बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी भी मौजूद थे. प्रभारी मंत्री ने बीजापुर जिला अस्पताल में सभी घायल जवानों और उनके परिजनों से मिलकर उनका हालचाल पूछा है. बेहतर इलाज और हर संभव मदद किए जाने के निर्देश दिए हैं. सभी घायल जवानों से मुलाकात के बाद मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और डॉक्टरों से भी मुलाकात की है.
मंत्री ने की डॉक्टरों की तारीफ