बीजापुर : बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक विक्रमशाह मंडावी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ देर रात तक बाढ़ में फंसे लोगों की मदद की. मंडावी ने जिला प्रशासन टीम के साथ बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाया.आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण बीजापुर भोपालपटनम नेशनल हाईवे 63 मार्ग पर मोदकपाल के चिंतावागू नदी में बाढ़ आ गई थी. जिसमें बीजापुर आने जाने वाले वाहन फंस गए थे. इस मार्ग के मद्देड और भोपालपटनम के बीच अंगम्पल्ली के करीब यात्री फंसे थे. जिसकी जानकारी विधायक को (Rescue of passengers trapped in flood in Bijapur) लगी.
मौके पर पहुंचकर पहुंचाई मदद :विधायक को जैसे ही यात्रियों के फंसे होने की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंचे और यात्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''वो यात्रियों के लिए मोटरबोट लेकर आए हैं.इसलिए बाढ़ क्षेत्र से इसी की मदद से सभी पार हो जाईए.'' मोटरबोट के सहारे महिलाओं और बच्चों को सबसे पहले पार करवाया गया. इसके बाद पुरुषों को पार कराया (Bijapur mla Vikramshah Mandavi helps people) गया.