छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुश्किल में सलवा जुडूम के शरणार्थी, प्रशासन से गुहार के बाद भी नहीं हटी शराब दुकान - Congress supports salwa judum refugees

बीजापुर में सलवा जुडूम के शरणार्थी शिविर के पास शराब दुकान होने से शिविर के लोग परेशान हैं. प्रशासन से शराब दुकान हटाने के लिए गुहार लगाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

शराब दुकान से परेशान सलवा जुडूम के शरणार्थी

By

Published : Oct 31, 2019, 10:37 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 3:31 PM IST

बीजापुरः नक्सली हादसों के कारण शिफ्ट की गई शराब दुकान जेल बाड़ा के शिविर के रहवासियों के लिए मुसीबत बन गई है. सलवा जुडूम के बाद जेलबाड़ा शिविर में हजारों ग्रामीणों ने शरण ली थी. इसके साथ ही नक्सली दहशत की वजह से यहां अंग्रेजी शराब दुकान को भी शिफ्ट किया गया था. लेकिन अब शराब दुकान की वजह से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है.

शराब दुकान से परेशान सलवा जुडूम के शरणार्थी

शिविर के पास शराब दुकान होने की वजह से शराब पीकर लोग बोतल यहां-वहां फेंक देते हैं. इस कारण पूरे शिविर में बोतल जमा हो गया है, जिससे यहां गंदी फैल रही है. कई बार शराबी नशे में शिविर में रहने वाली महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं.

शरणार्थियों ने प्रशासन से लगाई गुहार
पीड़ित शरणार्थियों ने शराब दुकान हटाने के लिए कई बार जिला प्रशासन से गुहार भी लगाई है. साथ ही धरना प्रदर्शन और रैलियां भी निकाली हैं. इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है.

खोखला वादा
लगभग एक साल पहले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जून 2018 को कांग्रेस ने शरणार्थियों की मांग का समर्थन किया था. साथ ही वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद बस्ती से शराब दुकान हटा दिया जाएगा, लेकिन अब ये वादा खोखला साबित हो रहा है.

पढ़ेंः-जशपुर : बुजुर्ग मां को कावड़ पर बैठाकर 4 किमी चले बेटे, फिर भी नहीं मिली पेंशन

ग्रामीणों का आरोप
सलवा जुडूम के शरणार्थियों का आरोप है कि नक्सल समस्या खत्म होने का आश्वासन देकर तत्कालीन सरकार ने उन्हें शिविर में शरण दिया था. लेकिन यहां की महिलाओं को असामाजिक तत्वों से होने वाली परेशानी से सरकार निजात नहीं दिला पा रही है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details