बीजापुर: देश-दुनिया में कोरोना वायरस की संख्या को बढ़ते संक्रामण को देखते हुए सरकार कई कदम उठा रही है. इसके साथ ही बीजापुर कलेक्टर ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधान और सर्तक रहें. वहीं कलेक्टर के डी कुंजाम ने कहा कि राशन कार्ड धारियों के लिए चावल को छोड़कर शक्कर, चना, गुड़ एवं एपीएल चावल निर्धारित दर पर वितरण किया जाएगा.
बीजापुर: राशनकार्ड वालों को मुफ्त मिलेगा 2 महीने का राशन - chhattigarh news
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को राशन वितरण के दौरान हितग्राहियों को मुंह पर मास्क, टावल या रुमाल बांधने के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं प्रत्येक हितग्राहियों को कम से कम 1 मीटर दूरी बनाकर कतार से राशन वितरण करवाएंगे.
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को राशन वितरण के दौरान हितग्राहियों को मुंह पर मास्क, टावल या रुमाल बांधने के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं प्रत्येक हितग्राहियों को कम से कम 1 मीटर दूरी बनाकर कतार से राशन वितरण करवाएंगे. उचित मूल्य की दुकानों में राशन कार्ड धारियों के हाथ धुलाई के लिए सेनिटाजर और हैंडवाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित करवाएंगे.
कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अंत्योदय प्राथमिकता निशक्तजन एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्ड धारियों को अप्रैल और मई का चावल एकमुश्त निशुल्क दिया जाएगा. इसके लिए कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत संचालित प्रत्येक उचित मूल्य की दुकानों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.