छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तिरुपति से अयोध्या के लिए निकला रामभक्त संतोष पहुंचा बीजापुर, रामभक्तों ने किया स्वागत - अयोध्या के लिए निकला रामभक्त संतोष

Ram devotee Santosh reached Bijapur: एक रामभक्त तिरुपति से पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़ा है. बीजापुर पहुंचने पर इस राम भक्त का भव्य स्वागत किया गया.

Ram devotee Santosh reached Bijapur
रामभक्त संतोष पहुंचा बीजापुर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 7:07 PM IST

बीजापुर: भगवान राम के कई भक्त इस दौरान अयोध्या के लिए कूच कर रहे हैं. हर कोई रामलला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाह रहा है. इस बीच एक राम भक्त तिरुपति से अयोध्या के लिए निकल पड़ा है. शनिवार को ये रामभक्त बीजापुर के भोपालपटनम पहुंचा. यहां राम भक्तों ने भव्य स्वागत किया.

28 दिसंबर को तिरुपति से पैदल निकले संतोष:दरअसल, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए तिरुपति बालाजी से पी संतोष कुमार पैदल निकल पड़े हैं. शनिवार को ये भोपालपटनम पहुंचे. इस दौरान भोपालपटनम में शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने राम भक्त संतोष का स्वागत किया. शिव मंदिर समिति के गुज्जा प्रेम कुमार, जी. मुरली और रवि रापर्ती ने बताया कि, "पी संतोष तिरुपति बालाजी से 28 दिसंबर को अयोध्या श्रीराम लला के दर्शन के लिए निकले हैं. पदयात्री संतोष अब तक 750 किमी की दूरी तय कर चुके हैं. अयोध्या के लिए निकले पी संतोष तिरुपति बालाजी से विजयवाड़ा, गूंटूर, एटूनगरम, तारलागुडा के रास्ते से भोपालपटनम पहुंचे हैं. यहां से महाराष्ट्र के मंचरियाल, नागपुर होते हुए अयोध्या पहू़चेंगे."

लोगों ने किया भव्य स्वागत:संतोष की मानें तो भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में न पहुंच पाने का उन्हें मलाल है. लेकिन अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन ये पैदल चलकर अवश्य करेंगे. 17 दिन पहले यानि की 28 दिसंबर को आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी से पैदल निकले 25 वर्षीय युवक पी संतोष के इस जज्बे का भोपालपटनम वासियों ने खूब सम्मान देकर एक दिन भोपालपटनम में विश्राम करने के लिए प्रोत्साहित किया.

बता दें कि तिरुपति बालाजी से सैकड़ों किमी पदयात्रा कर रामभक्त संतोष भोपालपटनम पहुंचे थे. इनसे सभी श्रद्धालुओं और युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए. श्रीराम भक्त के भोपालपटनम पहुंचने पर शिव मंदिर पुजारी के साथ ही सभी रामभक्तों ने भव्य स्वागत किया.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर दौरे पर, तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ में सियासी पतंगबाजी, सीएम साय ने उड़ाई पतंग, इन मंत्रियों ने दी ढील
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे श्रीराम मंदिर, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू

ABOUT THE AUTHOR

...view details