बिलासपुर :कोरोना महामारी पूरे देश मे अपने पैर पसार चुकी है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अभी भी लॉकडाउन का दौर चल रहा है. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में लगातार बढ़ते कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 6 अगस्त की रात 12 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच राखी के त्योहार को देखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने त्योहारों में नियमों का पालन कर घर में ही रक्षाबंधन मनाने की अपील की है.
जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद जिले में रोजाना कोरोना से संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है. त्योहारों के दौरान कोरोना के मामले बढ़ने का भी खतरा पैदा हो गया है. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने त्योहारों में नियमों का पालन कर घर में ही रक्षाबंधन मनाने की अपील की है.
पढ़ें :COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, कुल मरीजों की संख्या 9 हजार के पार
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए त्योहारों में भी किसी प्रकार की विशेष छूट नहीं दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से लोगों को घरों से बाहर निकलकर एक दूसरे से मिलने के लिए भी मना किया जा रहा है. बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. शनिवार देर रात प्रदेश में कुल 235 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. कुल मरीजों की संख्या 9 हजार 427 है, वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो प्रदेश में इस समय तक कुल 2 हजार 762 मरीजों को इलाज जारी है. कोरोना संक्रमण से शनिवार को राजधानी रायपुर की एक महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर 55 लोगों की मौत हो चुकी है.